मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों ने लिए सात फेरे

vns
WhatsApp Channel Join Now

- अग्नि को साक्षी मानकर 77  हिन्दू जोड़े बंधे परिणय सूत्र में ,1 मुस्लिम जोड़ो का निकाह हुआ

- चोलापुर ब्लॉक में चार विकाश खंडो के जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ 


वाराणसी ,15 जुलाई :सोमवार को वाराणसी का चोलापुर विकासखंड परिसर शहनाई के मंगल धुन से गूंज उठी । और 78 जोड़े  एक दूजे के हो गए। मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों ने सात फेर लिए, और अल्पसंख्यक जोड़ो के लिए निकाह पढ़ा गया। वाराणसी के चोलापुर ब्लॉक पर अन्य चार ब्लॉक के पात्र जोड़ों की शादी बड़े धूम धाम से कराई गई। वर-वधू को आशीर्वाद देने जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ,एवं अधिकारी और कर्मचारियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 

चोलापुर विकास खंड जहां से क्षेत्र के लिए विकास की धारा बहती है। आज उस परिसर में मंगल ध्वनि सुनाई दे रही थी। अग्नि को साक्षी मानकर 77 हिन्दू जोड़ो ने सात जन्मो तक साथ निभाने के लिए साथ फेरे लिए। वही 1मुस्लिम जोड़ो का निकाह हुआ। समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र  दूबे ने बताया कि चोलापुर ब्लॉक में चार विकाश खंडो के 78 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ है ,जिसमे 1 अल्पसंख्यक जोड़े भी थे। उन्होंने बताया कि चिरईगॉव विकास खंड के 32 ,सेवापुरी विकास खंड के 15 ,चोलापुर विकास खंड के 22 ,काशी विद्यापीठ विकाश खंड के 9 लोगो का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराया गया है। नवदंपति को विवाह उपरांत उपहार स्वरूप गृहस्थी के जरूरी सामान दिए गए ,जल्दी ही कन्या के बैंक खाते में 35000 की धनराशि हस्तांतरित किया जाएगा। 

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही है। इन योजनाओं से हर जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंच रहा है। सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में से घर बसाने की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी एक है। बीते 11 जुलाई को योगी सरकार ने 61 जोड़ो की शादी कराइ थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story