दशाश्वमेध पुलिस के हत्थे चढ़े चार जेबकतरे, 9550 रुपये बरामद, घाट पर भीड़ में लोगों को बनाते थे निशाना 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में शीतला घाट के पास जेब काटकर चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से 9550 रुपये बरामद किए गए। चारों भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेब काट लेते थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस को सूचना मिली कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की जेब काटने वाले जेबकतरे शीतला घाट पर मौजूद हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और घेरेबंदी कर सभी को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान चंदौली के मुगलसराय के कालीमहाल निवासी हीरा डोम, आदमपुर तेलियाना के जय बाबू, हड़हासराय निवासी गोविंदा डोम और दुर्गाकुंड पद्मश्री चौराहा निवासी सिंधू डोम के रूप में हुई। 

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपनी गलती स्वीकार की। बताया कि वे भीड़भाड़ में धक्का-मुक्की कर दर्शनार्थियों का ध्यान भटकाते थे और उंगलियों में ब्लेड रखकर जेब काटते थे। उन्होंने कबूल किया कि बरामद 9550 रुपये रामापुरा से आगे खारी कुंआ के पास एक नीली टोपी पहने बुजुर्ग व्यक्ति की पैंट की जेब काटकर चुराए गए थे। शेष रुपये को उन्होंने खाने-पीने और नशे में खर्च कर दिया। वे उस दिन भी घाट पर जेब काटने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस टीम में दशाश्वमेध एसओ विजय कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक विशाल विक्रम सिंह, अजितेश कुमार चौधरी, रामस्वरुप सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, रविप्रकाश, राजन सिंह, विवेक कुमार सिंह, मो. तौफिक, देवेन्द्र यादव शामिल रहे।

Share this story