सावन में महंगा हो सकता है बाबा विश्वनाथ का दर्शन, रिवाइज होगी आनलाइन टिकटों की दर 

VISHWANATH
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन में बाबा विश्वनाथ का दर्शन महंगा हो सकता है। मंदिर प्रबंधन की ओर से सावन में दर्शन के लिए आनलाइन टिकटों की दर को रिवाइज करने की तैयारी में है। इसलिए 20 जुलाई के बाद से आगे के लिए टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही है। रेट तय होने के बाद रिवाइज रेट के अनुसार टिकटों की आनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की वेबसाइट पर महीने भर आनलाइन टिकट की बुकिंग की सुविधा रहती है। हालांकि इस बार सुगम दर्शन व आरती के लिए 20 जुलाई के आगे के आनलाइन टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं। जुलाई में कई दिनों मंगला आरती के लिए बुकिंग फुल है। वहीं सुगम दर्शन के लिए हर घंटे के स्लाट में 700 टिकटों की बुकिंग रखी गई है, लेकिन 21 जुलाई से टिकट बुकिंग बंद होने के कारण श्रद्धालु टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। 

दरअसल, मंदिर प्रबंधन ने सावन में टिकटों के दाम में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया है। न्यास से सहमति मिलने के बाद इसे लागू किया जा सकता है। मंदिर प्रबंधन के अधिकारियों की मानें तो सावन में टिकटों की दर रिवाइज होनी है। इसी कारण आनलाइन टिकट बुकिंग बंद है। सावन के लिए टिकट दर निर्धारित होने के बाद आनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story