ज्ञानवापी के अदालत के फैसले के विरोध में दालमंडी, नई सड़क के मार्केट बंद, बड़ी संख्या में नमाज पढ़ने ज्ञानवापी पहुंचे नमाजी

gyanvapi namaj
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्ञानवापी के तहखाने में जिला न्यायालय के आदेश पर आधी रात पूजा-पाठ शुरू हुआ। इसी बीच तहखाने में पूजा-पाठ के विरोध में दालमंडी, नई सड़क और इससे लगायत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की कई दुकानें गुरुवार को बंद रहीं। इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस के ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 

gyanvapi namaj

आम दिनों में जबरदस्त भीड़ वाले इलाकों में आज सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें बंद नजर आईं। वहीं इन इलाकों में पुलिस भी गश्त करती हुई नजर आई। पुलिस के ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। इस मामले में मुस्लिम पक्ष के ओर से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 

gyanvapi namaj

दुकानदार शकील अहमद ने कहा कि ज्ञानवापी को लेकर जो बुधवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। उसी के विरोध में दुकानदारों ने स्वत: ही अपनी दुकानें बंद कर ली हैं। कोर्ट का आदेश मानने के सवाल पर कहा कि फैसला चाहे हमारे पक्ष में हो, या विपक्ष में हो, हमें मानना ही है। हमारी संस्कृति गंगा जमुनी तहजीब वाली है। 

gyanvapi namaj

दूसरी ओर गुरुवार के दिन जोहर की नमाज पढ़ने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम ज्ञानवापी पहुंचे हैं। ऐसे में पुलिस के ओर से अलर्ट जारी किया है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगाह बनाई हुई है। लोगों को अफवाहों में न पड़ने के लिए भी जागरूक किया गया है। 

देखें तस्वीरें -

gyanvapi namaj

gyanvapi namaj

gyanvapi namaj
 

gyanvapi namaj

​​

gyanvapi namaj

देखें वीडियो -

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story