वाराणसी DIG की फोटो लगाकर बरेली में ठगी की कोशिश, साइबर सेल कर रही जांच
वाराणसी। डीआईजी व बरेली के पूर्व एसएसपी अखिलेश चौरसिया की फोटो लगाकर बरेली में उनके परिचितों से ठगी की कोशिश की जा रही है। मामला संज्ञान में आने बरेली की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।
बरेली निवासी सत्येंद्र पांडेय ने बताया कि डीआईजी की प्रोफाइल फोटो लगी एक आईडी से उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। सामने वाले ने बताया कि सीआरपीएफ में तैनात उनके मित्र संतोष कुमार का तबादला हो रहा है। वह अपना फर्नीचर आदि सामान बेचना चाहते हैं। इसमें उनकी मदद करें तो बेहतर होगा। उन्होंने संतोष कुमार को बोल दिया है कि कुछ हजार रुपये अतिरिक्त आपके लिए दे देंगे।
पांडेय के मुताबिक इस तरह की चैटिंग से उन्हें लगा कि कोई और क्लोन आईडी बनाकर उनसे बात कर रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत बरेली पुलिस से की। इस बाबत डीआईजी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उसकी जांच कराई जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।