विश्वनाथ धाम पहुंचे सीआरपीएफ महानिदेशक, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद विशेष सतर्कता के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इसमें हालिया अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा परिस्थितियों और आतंकी खतरे को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

 

श्री सिंह ने बताया कि पाकिस्तान पर हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या धाम और कृष्ण जन्मभूमि पर खतरा पहले से अधिक बढ़ गया है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को अत्यधिक सतर्क और तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात जवानों से सीधे संवाद कर उनकी तैयारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने जवानों का हौसला भी बढ़ाया।

नले

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ मनोज ध्यानी, पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर साकेत कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक एसके सिंह, 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुर, द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार, वाराणसी कमिश्नरेट के डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर एस. चिनप्पा, डीसीपी सिक्योरिटी अनिल कुमार यादव, एडीसीपी वूमेन क्राइम/सुरक्षा ममता रानी, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण और ओएसडी उमेश सिंह शामिल रहे।

Share this story