सीआरपीएफ महानिदेशक ने परखी काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी की सुरक्षा, जवानों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक जी. पी. सिंह ने वाराणसी स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों व जवानों से मुलाकात कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान जी. पी. सिंह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा बलों की तैनाती, निगरानी प्रणाली और आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था का जायजा लिया।

इस अवसर पर सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें एन. के. सिंह (महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर, लखनऊ), राजेश्वर बालापुरकर (कमांडेंट, 95 बटालियन), राजेश सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी) और आलोक कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) शामिल रहे।

महानिदेशक जी. पी. सिंह ने अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर उनकी चुनौतियों और ड्यूटी के अनुभवों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जवानों को सतर्क रहने, सुरक्षा मानकों को मजबूत करने और किसी भी आपात स्थिति में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी परिसर की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। सीआरपीएफ प्रमुख ने अधिकारियों को संभावित खतरों को लेकर सतर्क रहने और आधुनिक तकनीकों का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी।
 

Share this story