नए साल का जश्न मनाने काशी आएगी सैलानियों की भीड़, आठ दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जानिये कमिश्नरेट पुलिस का ट्रैफिक प्लान 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नए साल का जश्न मनाने के लिए काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में यातायात व्यवस्था को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने वाराणसी में आठ दिन के लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। 

इन मार्गों पर डायवर्जन 
 

अमर उजाला, लहुराबीर, मैदागिन, विश्वेश्वरगंज तथा गोलगड्डा तक किसी भी प्रकार के चार पहिया बड़े वाहन (आर्मेनिया, टेंपो ट्रैवलर) आदि का संचालन बंद रहेगा। 

ब्रॉडवे तिराहा, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा तथा गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया बड़े वाहन (आर्मेनिया, टेंपो ट्रैवलर) आदि का संचालन बंद रहेगा। 

केवीएम हेतु डायवर्जन प्लान 
 

अमर उजाला से लहुराबीर की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लक़ड़मंडी/तेलियाबाग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

गोलगड्डा से किसी भी प्रकार के वाहन को विश्वेश्वरगंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को राजघाट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

ब्रॉडवे से अग्रवाल तिराहा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविंद्रपुरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 


अस्सी/रविदास घाट हेतु डायवर्जन प्लान
 

बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी की तरफ किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविदास गेट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

नगवा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास घाट/अस्सी घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ट्रॉमा सेंटर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

पद्मश्री चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रविंद्रपुरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

नमो घाट के लिए डायवर्जन प्लान 


सूजाबाद से किसी भी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहन राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को पड़ाव/रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

गोलगड्डा तिराहा से नमो घाट की तऱफ किसी भी प्रकार के चार पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लकड़मंडी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

पुलिस ने जारी किया कंट्रोल रूम नंबर 


ट्रैफिक कंट्रोल रूम - +917839856994
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर - +917317202020

कमिश्नरेट पुलिस ने काशीवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहनों की पार्किंग की अपील की है।

Share this story