काशी विद्यापीठ के युवा महाकुंभ पर गहराए संकट के बादल, कार्यक्रम रोकने के खिलाफ छात्रों का जबरदस्त हंगामा, कुलपति का किया घेराव

mgkvp news
WhatsApp Channel Join Now
- कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने का लगाया आरोप

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित होने वाले युवा महाकुंभ पर विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित छात्रों का कहना है कि पूर्व में इस कार्यक्रम की विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनुमति दी थी, लेकिन आज अचानक उस अनुमति को रद्द किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। 

mgkvp

इसके साथ ही छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जान बुझकर इस कार्यक्रम पर रोक लगाई है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था। इस बीच विद्यापीठ प्रशासन ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी। 

हंगामे के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कुलपति का घेराव कर दिया। इस पूरे प्रकरण को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है। NSUI के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि छात्रों के कार्यक्रम को भी राजनीतिक रंग देकर विद्यापीठ प्रशासन सरकार के मंशानुरूप कार्य कर रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story