‘वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में आज अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे’ पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने BHU-IIT कांड मामले में सरकार से किए सवाल

up congress
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध एवं राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ वाराणसी महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के ओर मंगलवार को प्रेस वार्ता की गई। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने वर्तमान सरकार को कई मुद्दों पर घेरा।  

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ० राजेश मिश्र ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अपराधी बेख़ौफ़ होकर प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इस बात की गवाही 2023 के एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं जहां महिलाओं के प्रति अपराध में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है,वही 15% अपराध पूरे भारत में बढ़ा है।

पूर्व सांसद डॉ० राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के क्षेत्र में 1 नवंबर की आधी रात को बीएचयू आईआईटी की छात्रा का कैंपस के अंदर भाजपा महानगर आईटी सेल के पदाधिकारी गन पॉइंट पर बलात्कार करते हैं। 3 नवंबर को उनकी वीडियो फुटेज मिल जाती है और 5 नवंबर को पीड़िता द्वारा शिनाख्त होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है। बल्कि उन्हें भाजपा के नेताओं के द्वारा मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार में भेज दिया जाता है। इसके बाद छात्रों के द्वारा किये जा रहे आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन पीड़िता ने जब अपनी आवाज को मुखर रखा तो दो महीने बाद उनकी गिरफ्तारी आनन फ़ानन में होती है। आरोपियों की गिरफ़्तारी में देरी से यह स्पष्ट होता है कि इस मामले में चुनाव के कारण देरी की गई।

up congress

आरोपियों को बचाने में शामिल लोगों की विधिवत जांच हो: अजय राय

प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा कि इन आरोपियों को बचाने में कौन लोग शामिल थे? इसकी विधिवत जांच की जाए। जिससे जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली योगी सरकार का चेहरा उजागर हो जाएगा कि बलात्कारियों को बचाने में भाजपा के कौन से विधायक और मंत्री का संरक्षण आरोपियों को प्राप्त था। क्योंकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी वाराणसी दौरे पर स्वागत सरकार करते हुए पाए जाते हैं।  

विनोद उपाध्याय की राजनीतिक हत्या हुई: राघवेंद्र चौबे

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने एक दूसरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री के गोरखपुर क्षेत्र में विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ द्वारा मार दिया जाता है। यह बात बिल्कुल आईने की तरह साफ है कि गोरखपुर के रहने वाले विनोद उपाध्याय योगी आदित्यनाथ के पुराने राजनीतिक विरोधी रहे हैं। इस वजह से उन पर इनाम की धनराशि बढ़ाकर फर्जी मुकदमे दायर कर उनको मार दिया गया। यह योगी सरकार की बढ़ती हुई राजनीतिक हत्या को दर्शाता है। 

up congress

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे सरकार तत्काल हटाए: राजेश्वर पटेल

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मनसा साफ है। एनएसयूआई बीएचयू के छात्रों औऱ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के ऊपर से आईआईटी बीएचयू गैंग रेप कांड के फर्जी मुकदमा तत्काल प्रभाव से प्रदेश सरकार हटाए। नहीं तो यह मान लिया जाएगा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी में एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार अपराधिक प्रवृत्ति के माननीय का बोलबाला है, सरकार उन्हीं के इशारे पर चल रही है। उपरोक्त घटनाओं को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन और राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए कांग्रेस जन भारी संख्या में एकत्रित रहेंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story