कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिए बीएचयू में क्रिकेट टूर्नामेंट, खेल से कर रहे लोगों को जागरूक 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के आईएमएस क्रीड़ा परिसर स्थित रुईया ग्राउंड में भारत-तिब्बत समन्वय संघ और महिला वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए जनजागरूकता फैलाने के साथ ही सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना को जगाना है। 

नले

टूर्नामेंट के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य सुरक्षा एवं आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नागेंद्र, पूर्व एमएलसी केदार नाथ सिंह, सिंह रिसर्च मेडिकल सेंटर के डॉ. अशोक सिंह, केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान की कुलसचिव डॉ. सुनीता चंद्रा, और बीएचयू के आईएमएस के प्रोफेसर डॉ. रामेश्वर नाथ चौरसिया समेत अनेक गणमान्य लोग, खिलाड़ी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

नले

इस नॉकआउट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, जो वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, चकिया सहित विभिन्न जनपदों से आई हैं। मैच 25-25 ओवरों के फॉर्मेट में खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच वाराणसी इग्नाइटर और राइजिंग क्लब के बीच हुआ, जिसमें वाराणसी इग्नाइटर ने 172 रन बनाए। महिला वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव वंदना झा ने बताया कि विजेता टीम को 20,000 और उपविजेता टीम को 10,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। समापन समारोह 25 मई रविवार को आयोजित किया जाएगा।

 

भारत-तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय संयोजक राजीव कुमार झा ने बताया कि परिषद का उद्देश्य केवल खेल नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक सेवा को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर मुक्ति प्रभाग के माध्यम से पूरे देश में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि चीन के कब्जे से कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने की आवाज को बल मिले।

 

उन्होंने यह भी बताया कि यह टूर्नामेंट आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भी आयोजित किया गया है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को मंच दे सकें। आयोजन समिति में विवेक सोनी, शशांक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हिमांशु राज पांडेय, शिवचरण अग्रवाल, मनीष केशरी, मिलन केशरी, पूजा पांडेय, जे.पी. सोनकर समेत कई पदाधिकारी सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

Share this story