शिवमय होगा वाराणसी में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम, दिखेगी त्रिशूल, डमरू व बेलपत्र की संरचना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय होगा। स्टेडियम में त्रिशूल, जमरू व बेलपत्र की संचरना दिखेगी। वहीं सीटिंग अरेंजमेंट गंगा घाटों की सीढ़ियों की तरह होगा। जिला प्रशासन की ओर से इसकी डिजाइन जारी की गई है। 

vns

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे। इसके साथ ही स्टेडियम निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। शिव की नगरी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की डिजाइन शिवमय तैयार की गई है। इसके वास्तु में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र शामिल किया गया है। स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी। 

vns

स्टेडियम के लाउंज व प्रवेश द्वार डमरू के आकार के होंगे। बाहरी हिस्सा भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय बेलपत्र की आकृति के रूप में सजाया जाएगा। धातु से बने बेलपत्र से इसे सुसज्जित किया जाएगा। फ्लड लाइटों के स्टैंड त्रिशूल के आकार के होंगे। लगभग 30 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम के निर्माण में 330 करोड़ रुपये लागत आएगी। स्टेडियम में सात पिच होंगी। 
 

Share this story