काशी के लिए बनाइए 'वैश्विक लोगो' और 'ब्रांड आइडेंटिटी', विजेता को सरकार देगी लग्जरी ट्रेन 'महाराजा एक्सप्रेस' में 6 दिन घूमने का मौका

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व की सबसे प्राचीन जीवित नगरी काशी (वाराणसी) को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने मायगव (MyGov) प्लेटफॉर्म के सहयोग से काशी का नया लोगो और ब्रांड आइडेंटिटी बनाने के लिए आमंत्रण जारी किया है।

माना जाता है कि काशी का इतिहास अत्यंत प्राचीन और अद्वितीय है। प्रसिद्ध लेखक मार्क ट्वेन ने काशी के बारे में कहा था – “वाराणसी इतिहास से भी पुराना है, परंपरा से भी पुराना है, किंवदंतियों से भी पुराना है, और इन सबको मिलाकर भी उससे दोगुना पुराना दिखता है।” यही वजह है कि काशी न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी विश्व पर्यटन मानचित्र पर सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

काशी की कहानियां, मंदिर, घाट, संगीत, भोजन और व्यंजन, वस्त्र एवं हस्तशिल्प, शॉपिंग, कला और संस्कृति हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इस अद्वितीय धरोहर को और अधिक प्रभावी ढंग से दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए एक ऐसा लोगो और ब्रांड आइडेंटिटी तैयार की जाएगी, जो काशी की आत्मा और वैश्विक पहचान को दर्शा सके।

प्रतियोगिता के नियम और पैरामीटर
प्रतियोगिता के तहत लोग अपनी प्रविष्टियां हाई-रेज़ोल्यूशन PNG या JPEG फॉर्मेट में भेज सकते हैं। प्रयुक्त भाषा केवल हिन्दी या अंग्रेज़ी होनी चाहिए। साथ ही लोगो ऐसा होना चाहिए जिसे डिजिटल और प्रिंट दोनों फॉर्मेट्स में समान रूप से प्रयोग किया जा सके।

पुरस्कार और सम्मान
प्रतियोगिता में चुनी गई शीर्ष 5 प्रविष्टियों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। इन विजेताओं को ‘महाराजा एक्सप्रेस’ पर 6 रात-7 दिन की पूरी तरह निःशुल्क भव्य यात्रा का अवसर मिलेगा। यह ट्रेन विश्व की सबसे आलीशान लग्जरी ट्रेनों में गिनी जाती है।

आयोजन का उद्देश्य
पर्यटन मंत्रालय का मानना है कि इस पहल से काशी की पहचान एक वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में और मजबूत होगी। इस ब्रांड आइडेंटिटी के माध्यम से दुनिया भर के पर्यटकों को काशी आने और यहां की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को अनुभव करने का आमंत्रण दिया जाएगा।

नियम एवं शर्तें पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

https://static.mygov.in/static/s3fs-public/mygov_1756702974148438631.pdf

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके कीजिए अप्लाई

https://www.mygov.in/task/logo-making-contest-worlds-oldest-living-city-kashi/

Share this story