अवैध निर्माण पर शिकंजा, VDA ने चार भवन किया सील, मचा हड़कंप
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को जोन-4 के अंतर्गत भेलूपुर और नगवां वार्डों में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में की गई। निरीक्षण के दौरान विनायका, कमच्छा-बैजनत्था रोड, बिरदोपुर तथा बृज इन्क्लेव कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों का स्थलीय परीक्षण किया गया। चार अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।

बिरदोपुर, वार्ड-भेलूपुर में अनिल आहूजा द्वारा बी+जी+2 तल का आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराया गया था, लेकिन मौके पर बी+जी+3 तलों का निर्माण पाया गया। मानचित्र के उल्लंघन पर संबंधित भवन को सील कर दिया गया। वहीं, बृज इन्क्लेव कॉलोनी, वार्ड-नगवां में डॉ. राजकुमार सिंह द्वारा स्टील्ट+3 तलों का आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराया गया था, जबकि मौके पर होटल का निर्माण बी+जी+3 तलों में किया जा रहा था। इस गंभीर उल्लंघन पर भी भवन को सील कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त, बैजनत्था-कमच्छा क्षेत्र में प्रिन्स वर्मा द्वारा लगभग 800 वर्गफीट क्षेत्रफल में बिना किसी मानचित्र स्वीकृत कराए जी+1 तल का निर्माण किया जा रहा था, जिसे मौके पर बंद कराकर सील किया गया। इसी क्रम में अजीत कुमार साह द्वारा लगभग 600 वर्गफीट क्षेत्र में बिना मानचित्र के भूतल की छत ढालते हुए प्रथम तल पर पिलर निर्माण किया जा रहा था, जिस पर भी तत्काल सील की कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने जोनल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माणकर्ता अनिवार्य रूप से मानचित्र स्वीकृत कराएं और बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण न किया जाए। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता सोनू कुमार तथा फील्ड स्टाफ मौजूद रहे। वहीं, वीडीए उपाध्यक्ष ने आम जनमानस से अपील की कि केवल प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट के प्लॉट ही खरीदें और मानचित्र स्वीकृत कराए बिना निर्माण कार्य न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

