सीपी की मातहतों को दो टूक, अवैध कार्यों में लिप्त मिले तो खैर नहीं 

vns
WhatsApp Channel Join Now

- शहर को अतिक्रमणमुक्त रखने के लिए जिम्मेदार अफसरों संग की मीटिंग
- बोले, अधिकारी नियमित सड़कों पर निकलकर करें निरीक्षण, हटवाएं अतिक्रमण
- चौकी प्रभारी व एसआई अवैध कार्यों में लिप्त पाए गए तो कठोर कार्रवाई तय 

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान कानून व्यवस्था और शहर को जाम मुक्त करने के लिए अतिक्रमणमुक्त अभियान के लिए जिम्मेदार अफसरों संग चर्चा की। उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए। वहीं चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षकों को हिदायत दी कि यदि अवैध कार्यों में संलिप्तता मिली तो उनकी खैर नहीं। 

vns

उन्होंने कहा कि सड़कों से हर हाल में अतिक्रमण हटवाए जाएं। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में किसी भी तरह की ढील नहीं होनी चाहिए। अतिक्रमण हटाने में विभागों और आमजन का सहयोग लें। सड़कों पर अतिक्रमण नहीं रहेगा तो लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित सड़कों पर निकलें और हालात का जायजा लें। जहां अतिक्रमण हो, उसे तत्काल हटवाया जाए। 

उन्होंने कहा कि मार्ग पर कोई भी अस्थाई दुकानें न लगाने पाए। स्थायी दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने सामान रखकर और बाइकें खड़ा कराकर अतिक्रमण न करने दिया जाए। दुकानों के सामने किसी प्रकार का ठेला, सब्जी आदि नहीं लगनी चाहिए। दुकानों के आगे, सड़क अथवा अन्य स्थानों पर किसी भी प्रकार की अवैध पार्किंग नहीं होनी चाहिए। 

सीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली व उनके कार्यों के बारे में मुख्यालय स्तर से गठित टीम फीडबैक ले रही है। अवैध कृत्य में लिप्त पाए जाने पर छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इस तरह के कार्यों में जिसकी भी संलिप्तता मिली। उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story