पुलिस कमिश्नर ने विश्वनाथ धाम में देखी सावन सोमवार की तैयारी, गंगा के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर नौका संचालन बंद करने के दिए निर्देश
वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इसके मद्देनजर प्रशासन इंतजाम में जुटा है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर तैयारी देखी। वहीं दशाश्वमेध घाट का भी जायजा लिया। गंगा के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर गंगा में नौका संचालन बंद करने के निर्देश दिए।
सावन सोमवार के दिन लाखों भक्त बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। रात से ही शिव भक्तों औऱ कांवड़ियों की लाइन लग जाती है। भोर में मंगला आरती के साथ दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो जाएगा। ऐसे में सीपी रविवार की शाम धाम पहुंचे। उन्होंने तैयारियों के बाबत जानकारी ली। श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन से गोदौलिया व दशाश्वमेध घाट तक श्रद्धालुओं को कतारबद्ध किए जाने के लिए की गई बैरिकेडिंग देखी। वहीं अन्य इंतजामों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गंगा में जल भरने के लिए श्रद्धालुओं को बहुत आगे न जाने दें। उन्हें रोकने के लिए गंगा में बैरिकेडिंग कराई जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये उन्हें जागरूक करें। जल पुलिस के जवान और गोताखोर हमेशा मुस्तैद रहें।
उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में एकाएक भीड़ का दबाव अधिक न बढ़े, इसके लिए निर्धारित मात्रा में ही श्रद्धालुओं को अंदर भेजा जाए। बाहर और अंदर तैनात सुरक्षाकर्मी आपसी समन्वय बनाकर काम करें। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा ममता रानी चौधरी व सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।