कोहरे में हादसे से खुली गो-तस्करी की पोल, चौबेपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
वाराणसी। घने कोहरे के बीच हुए एक सड़क हादसे ने गो-तस्करी की गंभीर सच्चाई सामने ला दी है और इसी के साथ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई भी की है। थाना चौबेपुर क्षेत्र में दो गाड़ियों की टक्कर में तीन गोवंशों की मौत के बाद गो-तस्करी की पुष्टि होने पर चौबेपुर के प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
निर्देशों के बावजूद लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर द्वारा पहले ही अपराध गोष्ठियों और अन्य बैठकों के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को गो-तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद मामला सामने आने पर पुलिस कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया।
नए थानाध्यक्ष की तत्काल नियुक्ति
वहीं पुलिस प्रशासन ने सब इंस्पेक्टर इन्द्रेश कुमार को पुलिस लाइन से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से थाना चौबेपुर का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रशासन का कहना है कि गो-तस्करी जैसे संगठित अपराधों पर रोकथाम में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हादसे में तीन गोवंशों की मौत
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार कोहरे के कारण थाना चौबेपुर क्षेत्र में दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद जब वाहनों की जांच की गई तो उनमें गोवंश लदे हुए पाए गए। इस हादसे में तीन गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इस मार्ग का उपयोग गो-तस्करी के लिए किया जा रहा था।
घटना के बाद पुलिस कमिश्नरेट की ओर से यह साफ संदेश दिया गया है कि गो-तस्करी के मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी और भविष्य में ऐसी किसी भी चूक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

