वाराणसी के रामनगर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक घायल, 27 गोवंश बरामद

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी चौकी अंतर्गत बंदरगाह मोड़ के पास शनिवार को पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रेलर को रोकने की कोशिश की, जिसमें आलू लदा होने की जानकारी थी। ट्रेलर को रोकने पर एक बदमाश ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गौ तस्कर, जिसकी पहचान आरिफ के रूप में हुई, के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
पुलिस ने ट्रेलर की तलाशी ली, जिसमें 27 गोवंश बरामद हुए। इस मामले में तीनों आरोपी रामपुर के रहने वाले हैं, जिनमें आरिफ के अलावा दो अन्य सहयोगी शादाब और गुलफाम शामिल हैं। शादाब और गुलफाम मौके से फरार हो गए, और उनकी तलाश के लिए पुलिस ने सघन छानबीन शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा है, और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।