ज्ञानवापी के दो मामलों में कोर्ट में टली सुनवाई, 'साथी' के अपहरण को लेकर हड़ताल पर हैं अधिवक्ता
ज्ञानवापी से जुड़े अविमुक्तेश्वर महादेव की ओर से विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता व अजीत सिंह की ओर से दर्शन पूजन, परिसर में गैर हिन्दुओं के प्रवेश समेत मालिकाना हक घोषित करने की मांग की गयी है। परिसर में अमीन सर्वे की मांग पर सुनवाई भी आज टल गयी। इस पर अब सुनवाई 9 अप्रैल को होगी।
ज्ञानवापी के मूलवाद 1991 मामले में लोहता के मुख़्तार अहमद की तरफ से पक्षकार बनने की मांग की गयी है। इसमें विजय शंकर रस्तोगी ने अपना पक्ष रखा है।
मंडुआडीह क्षेत्र कर रहने वाले अधिवक्ता सुरेन्द्र पटेल के गायब होने के मामले में वकीलों ने शनिवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। इस मामले को लेकर वकीलों ने दो दिन पहले सीएम योगी से भी मुलाकात की थी। फ़िलहाल अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।