ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर कोर्ट का फैसला, परिसर में लगे हर हर महादेव के नारे
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में ASI की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट दोनों पक्षों को सौंपने का आदेश दिया है।
ज्ञानवापी परिसर में ASI ने सर्वे रिपोर्ट 18 दिसम्बर को सील बंद लिफाफे में पेश किया था। हाईकोर्ट के आदेश से 1991 के स्वयंभू आदि विश्वेश्वर वाले मुकदमे में ASI ने सिविल जज सीनियर डिवीज़न [एफटीसी] में ASI के सर्वे की कॉपी जमा कर दिया। सर्वे रिपोर्ट देने का आदेश आने के बाद हिंदू पक्ष की वादी महिलाओं ने कोर्ट परिसर में हर हर महादेव के नारे लगाए।
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सर्वे रिपोर्ट की कॉपी दोनों पक्षों को देने का आदेश दिया है। फ़िलहाल कोर्ट ने इसे सार्वजानिक करने या न करने की कोई बात नहीं की है।
देखें वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।