कचहरी : मल्टीप्लैक्स पार्किंग में आग से अफरातफरी, कर्मचारियों व वकीलों ने बुझाई आग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद के कचहरी परिसर के सामने बने मल्टीलेवल पार्किंग में गुरुवार की दोपहर उस समय अफरा - तफरी मच गया, जब अचानक से पार्किंग के ऊपर बनाए पार्क में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस टीम और पार्किंग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अधिवक्ताओं के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। करीब आधे घंटे तक पूरे क्षेत्र में कौतूहल बना रहा, तो वही धुंए और आग की लपटों से लोग में भय का माहौल देखने को मिला। पार्क में आग लगने से घबराए लोग नीचे पार्किंग से अपने वाहनों को सुरक्षित करने जुट गए।

aag
वही आग पर काबू होने के पश्चात फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पार्किंग के पार्क में आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नही हो पाया है। आशंका जताया जा रहा है कि गर्मी की वजह से पार्क के सूखे घांस में आग लगी और यह धीरे - धीरे बढ़ता चला गया। फिलहाल मौके पर किसी प्रकार की कोई हानी नही हुई है। बताया जा रहा है कि मल्टीलेवल पार्किंग के ऊपर बने पार्क में आग लगने के समय पार्किंग में सैकड़ों वाहन मौजूद थे। अधिवक्ताओं , पुलिस और कर्मचारियों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया।

u

मौके पर आग बुझाने पहुंचे अधिवक्ता विवेक सिंह ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग के पार्क में जैसे ही आग की सूचना मिली सभी लोगो ने सहयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया। वही अधिवक्ता आशीष सिंह ने आग को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आग लगने की सूचना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दिया गया, लेकिन आधे घंटे बाद आग जब बुझ गया तब तक फायर ब्रिगेड की टीम नही पहुंची। उन्होंने बताया कि पार्किंग में मौजूद फायर सर्विस उपकरण और पानी की उचित व्यवस्था होने की वजह से समय पर आग पर काबू पा लिया गया।

 

 

Share this story