रॉंग साइड से आ रही मैजिक से टकराई दम्पति की बाइक, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी गांव के समीप एक ईंट भट्ठे के पास  सामने से आ रही मैजिक से बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में मौके पर ही बाइक सवार संदीप कुमार यादव की मौत हो गयी। वहीं पीछे बैठी पत्नी सुमन यादव घायल हो गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया ।

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के नेवढ़िया गूढवन निवासी संदीप कुमार यादव (32 वर्ष) अपनी पत्नी सुमन यादव (30 वर्ष) के साथ सैदपुर स्थित अपने ससुराल के लिए बाइक से निकला था। इसी दौरान मुनारी बाजार से आगे बढ़ते ही सामने से आ रही एक मैजिक से आमने सामने टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार संदीप कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गयी एवं पीछे बैठी पत्नी सुमन यादव गिरकर घायल हो गयी।

घटना के बाद मैजिक छोड़कर चालक भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल ने घायल सुमन को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस ने मैजिक को कब्जे में ले लिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story