वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, दंपती की मौत, परिवार में मचा कोहराम
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के हरिबल्लमपुर गांव के समीप सड़क पर गड्ढे में बाइक उछलने से सड़क पर गिरे दंपती को चार पहिया वाहन ने रौंद दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के गरथौली निवासी राकेश मौर्या (31) पत्नी गूंजा (27) के साथ चांदमारी से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हरिबल्लमपुर गांव के पास पहुंची, सड़क पर बने गहरे गड्ढे से अचानक टकरा गई। बाइक उछलते ही दोनों सड़क पर जा गिरे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने उन्हें कुचल डाला और चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐढ़े रिंग रोड से आजमगढ़ संपर्क मार्ग तक जगह-जगह दर्जनों खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) द्वारा केवल पैचिंग कर खानापूर्ति कर दी जाती है, लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क फिर से उखड़ जाती है। स्थायी समाधान न होने से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

