पक्के महाल में सीवर पाइप लाइन को लेकर पार्षद व युवती में मारपीट, वीडियो वायरल, पार्षद व उनके पति पर दबंगई का आरोप
वायरल वीडियो में दिख रही युवती ने अपना नाम अर्चना सेठ बताया है। आरोप है कि पार्षद व उसके पति दबंगई से उसके निजी जमीन से सीवर पाइप लाइन को बनवाना चाहते हैं। इसके लिए जब वह बुधवार को बात करने पहुंची तो पार्षद व उनके पति ने युवती से मारपीट किया। युवती का आरोप है कि उक्त क्षेत्र में 2 महीने से सीवर की समस्या है, जिसका समाधान न कर पाने के कारण पार्षद एवं पार्षद पति को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा था।
क्षेत्र के पार्षद कनक लता मिश्रा के पति नलिन नयन मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के काशी विश्वनाथ मंडल के अध्यक्ष हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि यह बवाल बेबुनियादी रूप से सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। जलकल के अधिकारी 3 महीने से उस जमीन से सीवर पाइप ले जाना चाहते थे। जिस पर पार्षद ने अपनी असहमति जताई थी। बुधवार को नगर आयुक्त ने भी निरीक्षण के दौरान पाइप को उस जमीन से ले जाने से मना कर दिया था। उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को दखते हुए शाही नाले को साफ़ करने का निर्देश दिया था।
बावजूद इसके युवती सोची समझी योजना के तहत बुधवार को आकर बवाल करने लगी। पहले उसने हाथापाई की कोशिश की, जिस पर हमारे ओर से विरोध करते हुए उसे रोका गया, लेकिन किसी ने आधा अधूरा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।