कफ सिरप कांड : शुभम जायसवाल के परिवार की कोर्ट में होगी पेशी, जेल में हैं पिता भोला प्रसाद जायसवाल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कफ सिरप तस्करी कांड की जांच अब तेज हो गई है। कफ सिरप तस्करी रैकेट के सरगना शुभम जायसवाल के परिवार को आज कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। शुभम के पिता भोला जायसवलाल, मां और बहनों की अदालत में पेशी होगी। शुभम के पिता भोला जायसवाल को पहले ही गिरफ्तार कर सोनभद्र जेल भेजा जा चुका है। परिवार के सदस्यों को 38 करोड़ की संपत्ति के वैध दस्तावेजों के साथ पेश होना होगा। 

फरार चल रहे शुभम जायसवाल पर 75 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी की गई है। जांच में तथ्य सामने आए हैं कि शुभम की मां, पत्नी और बहन के नाम से चल-अचल संपत्तियां हैं। आशंका है कि कफ तस्करी की अवैध कमाई से यह संपत्ति अर्जित की गई है। ऐसे में अदालत ने सभी को वैध दस्तावेजों के साथ पेश होने का आदेश दिया है 

कफ सिरप कांड की एसआईटी जांच कर रही है। जांच के दौरान कई फर्जी फर्मों, संदिग्ध बैंक खातों और बड़े पैमाने पर हवाला के जरिये लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं। कफ सिरप तस्करी का रैकेट बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक फैला हुआ था।

Share this story