कफ सिरप कांड : शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, जब्त होगी संपत्ति, साथियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस  

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के बड़े नेटवर्क पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। इस संगठित गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। शुभम जायसवाल लंबे समय से फरार चल रहा है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, वित्तीय धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, शुभम जायसवाल के साथ उसके चार अन्य सहयोगी भी मामले में वांछित हैं, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है, ताकि देश के किसी भी हिस्से से उन्हें पकड़ा जा सके। साथ ही अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय स्तर पर निगरानी बढ़ाने के लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।

जारी सर्कुलर में जिन आरोपियों के नाम शामिल हैं, उनमें शुभम जायसवाल के अलावा अमित जायसवाल, दिवेश जायसवाल और आकाश पाठक शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने अवैध कफ सिरप के कारोबार को छिपाने और उसे वैध दिखाने के लिए अमित, दिनेश और आकाश के नाम से बोगस फार्मा कंपनियां भी खड़ी की थीं। इन फर्जी कंपनियों के माध्यम से कोडिनयुक्त कफ सिरप की खरीद-फरोख्त और सप्लाई की जा रही थी।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि शुभम जायसवाल के खिलाफ पहले 25 हजार इनाम था, जिसे बढ़ाकर अब 50 हजार कर दिया गया है। पुलिस और एसआईटी शुभम जायसवाल की संपत्ति को भी चिह्नित कर रही है, जिसे जब्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफ सिरप तस्करी में शामिल अन्य के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी की गई है, ताकि देश छोड़कर भाग न पाएं।

देखें वीडियो 

Share this story