कफ सिरप कांड : शुभम जायसवाल समेत दो पर 25-25 हजार इनाम, प्रधानपति का बैंक खाता फ्रीज
वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने कफ सिरप कांड के सरगना शुभम जायसवाल और अवैध रूप से सिरप का भंडारण करने वाले भदवर स्थित गोदाम मालिक प्रधान पति महेश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। काशी और वरूणा जोन पुलिस की ओर से दोनों पर इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने प्रधानपति के बैंक खातों को भी फ्रीज करा दिया है। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस प्रधान पति की अचल संपत्ति भी जब्त कर सकती है।
वाराणसी में कफ सिरप की तस्करी का करोड़ों का कारोबार पकड़ में आया था। एसआईटी इसकी जांच कर रही है। कफ सिरप तस्करी में आएदिन गिरफ्तारियां हो रही हैं, लेकिन रैकेट का सरगना शुभम जायसवाल पुलिस की पकड़ से दूर है। ऐसे में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
भदवर स्थित जिस गोदाम से पुलिस और खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने दो करोड़ रुपये से अधिक की कफ सिरप पकड़ी थी, उसके मालिक प्रधानपति महेश की भी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में वरूणा जोन पुलिस ने उसके खिलाफ भी 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए उसके बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है। यदि जल्द उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस प्रधान पति की अचल संपत्ति को भी जब्त कर सकती है।

