कफ सिरप कांड : सीए विष्णु अग्रवाल के घर पहुंची पुलिस, किया छानबीन
वाराणसी। कफ सिरप तस्करी कांड में नए खुलासों के बाद जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है। शुक्रवार को वाराणसी के चार्टर्ड एकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल के घर जांच पुलिस पहुंची। तस्करी के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के वित्तीय लेन-देन और खातों में सीए की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आने के बाद टीम सक्रिय हुई है।
पुलिस रिमांड के दौरान शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद ने पूछताछ में बताया कि पूरे अवैध कारोबार का लेखा-जोखा विष्णु अग्रवाल ही संभालते थे। इसके बाद एजेंसियों ने विष्णु के संपर्कों, लेन-देन और संभावित अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने के लिए वाराणसी में छानबीन शुरू की।
छानबीन में सोनभद्र पुलिस, एसटीएफ, एसआईटी वाराणसी और कई जिलों की टीमें शामिल रहीं। अधिकारियों का मानना है कि वित्तीय रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा से तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई और नाम सामने आ सकते हैं। कफ सिरप तस्करी मामले में अब वित्तीय लेन-देन की जांच सबसे अहम कड़ी बन गई है।

