कफ सिरप कांड : सरगना शुभम जायसवाल को हाईकोर्ट से राहत, 15 दिसंबर तक गिरफ्तारी पर रोक

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कफ सिरप तस्करी कांड के सरगना शुभमन जायसवाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने 15 दिसंबर तक उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। उधऱ ईडी की टीम ने शुभम जायसवाल के वाराणसी स्थित घर में छापेमारी की। टीम के सदस्यों ने घर की बारीकी से तलाशी ली और एक-एक कमरे को खंगाला। 

कोलकाता से गिरफ्तार शुभम के पिता भोला प्रसाद जायसवाल समेत कई अन्य लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में विभिन्न जिलों में दर्ज एफआईआर को रद्द करने और एक ही मामले में कई मुकदमे दर्ज किए जाने को चुनौती दी गई है। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक शुभम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। शुभम जायसवाल इस समय दुबई में छिपा हुआ है। उसके पिता को भी थाइलैंड के रास्ते दुबई भागने के लिए फ्लाइट पकड़ते समय एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। 

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को शुभम जायसवाल समेत कफ सिरप कांड में शामिल रहे अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। ईटी की टीम शुभम जायसवाल के वाराणसी स्थित मकान पर भी धमकी। टीम ने पूरे घर को कई घंटों तक खंगाला। एक-एक कमरे की तलाशी ली। घर में घुसते ही शुभम की अकूत दौलत की झलक मिली। शुभम का घर फाइव स्टार होटल जैसा है। विदेशी सोफे, बाथरूम में विदेशी टाइल्स लगी हैं। इसके अलावा घर के अंदर से लग्जरी सामान भी मिले। 

ईडी की टीम ने शुभम के सीएम विष्णु अग्रवास के काशी विद्यापीठ रोड स्थित आवासीय कार्यालय, खोजवां के दिवेश जायसवाल समेत कई दागी फर्मों पर छापेमारी की। इस दौरान खरीद-बिक्री के रिकार्ड खंगाले। इसके अलावा पूछताछ कर जानकारी जुटाई।

Share this story