कफ सिरप कांड : 25 हजार के इनामी आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर, गया जेल 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चर्चित कफ सिरप तस्करी प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी ने आखिरकार पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोतवाली के गायघाट निवासी आरोपी राहुल यादव ने विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट/14वां वित्त) की अदालत में सरेंडर किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पुलिस की लगातार कार्रवाई और दबिश के बावजूद राहुल यादव लंबे समय तक फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। औषधि निरीक्षक जुनाब अली ने कफ सिरप तस्करी में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि ये लोग प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी में शामिल थे। जांच में सामने आया कि यह गिरोह अंतरजनपदीय स्तर पर कफ सिरप की सप्लाई करता था।

इस प्रकरण में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि कुछ फरार चल रहे थे। राहुल यादव का नाम भी प्रारंभ से ही नामजद आरोपियों में शामिल था। पुलिस द्वारा लगातार तलाश के बावजूद वह पकड़ में नहीं आ रहा था। तस्करी का नेटवर्क, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक फैला था।

Share this story