बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लाइन में लगे श्रद्धालु से दुर्व्यवहार करने वाला सिपाही निलंबित, सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु के साथ दुर्व्यवहार करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कार्रवाई की। सिपाही चौक थाने में तैनात था। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें चौक क्षेत्र में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी। कतारबद्ध श्रद्धालुओं से चौक थाने में तैनात सिपाही पवन त्रिपाठी की नोकझोंक हुई। इसके बाद एक श्रद्धालु से उसकी हाथापाई भी हुई। 


 
वायरल वीडियो को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया था। वहीं इसको लेकर पुलिस और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। मामला संज्ञान मे आने पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने जांच करा कर सिपाही को निलंबित कर दिया। 

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने की हिदायत दी जाती है। समझाया जाता है कि काशी आने वाले श्रद्धालुओं से संयमित और सहयोगात्मक व्यवहार करें। किसी भी श्रद्धालु के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share this story