फुलवरिया फ्लाईओवर पर अचानक रुका काफिला, गाड़ी से उतरकर पीएम और सीएम ने देखी निर्माण कार्य की गुणवत्ता
वाराणसी। बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस जाते वक्त पीएम नरेन्द्र मोदी का काफिला कुछ समय के लिए फुलवरिया फ्लाईओवर पर रुका। पीएम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ गाड़ी से उतरकर पुल पर भ्रमण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। वहीं सीएम से जानकारी ली।
प्रधानमंत्री गुरुवार की रात 10 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस के लिए निकले। प्रधानमंत्री का काफिला फुलवरिया फ्लाईओवर पर अचानक रुक गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने गाड़ी से उतरकर पुल पर भ्रमण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी।
पीएम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। प्रधानमंत्री संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के साथ ही सीर गोवर्धन व करखियांव में जनसभा करेंगे। इस दौरान करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।