काशी विद्यापीठ में हॉस्टल के टू सीटर रूम को थ्री सीटर में तब्दील किए जाने से छात्राओं में नाराजगी, दिया धरना, कुलपति ने दिया आश्वासन
वाराणसी। टू सीटर रूम को थ्री सीटर में तब्दील करने के फैसले से नाराज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के JK महिला छात्रावास की छात्राओं ने बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में धरना दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले पर विरोध जताया। सूचना के बाद पहुंचे कुलपति ने छात्राओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छात्राओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

छात्राओं का कहना रहा कि हॉस्टल में रूम टू सीटर हैं, लेकिन उन्हें थ्री सीटर के लिए करने की बात कही जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना व्यवस्थाओं की समीक्षा किए ही निर्णय ले लिया, जो सरासर गलत है। छात्राओं के धरने की सूचना के बाद कुलपति मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्राओं की समस्याएं सुनीं। आश्वासन दिया कि छात्रावास की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
हालांकि, बातचीत के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि फिलहाल वर्तमान व्यवस्थाओं में तत्काल बड़े बदलाव की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि सभी मुद्दों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

