श्रीकृष्ण और राधा रानी के खिलाफ बयान पर विवाद: साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने सच्चिदानंद महाराज को दी चेतावनी, कहा - धर्मशास्त्रों का सही ज्ञान करें
सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने कहा कि स्वामी सच्चिदानंद द्वारा सोशल मीडिया पर सनातन धर्म, भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को लेकर की गई मनगढ़ंत टिप्पणी पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने कहा कि स्वामी सच्चिदानंद को वेद, उपनिषद और धर्मशास्त्रों का सही ज्ञान नहीं है और वे धर्मग्रंथों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही देवी-देवताओं पर टिप्पणी करें।

संत समाज करेगा विरोध, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने स्पष्ट कहा कि हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी आराध्य देवता हैं, जिन पर किसी भी प्रकार की अनुचित टिप्पणी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संत समाज इस विषय पर एकजुट होकर स्वामी सच्चिदानंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि स्वामी सच्चिदानंद को अपने विचारों पर भरोसा है, तो वे शास्त्रार्थ के लिए तैयार रहें। यह शास्त्रार्थ काशी में हो सकता है या कहीं और, लेकिन उनके विचारों की परीक्षा जरूर होगी।

महिला सशक्तिकरण के लिए देवी भागवत कथा का आयोजन
इसके अलावा, साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने यह भी जानकारी दी कि 19 मार्च से दफी स्थित कमला आर्शीवाद वाटिका में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कथा का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना होगा।
कथा का शुभारंभ 19 मार्च को अपराह्न 3:00 बजे माता मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ होगा। कथा प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक होगी। इसके अतिरिक्त सत चंडी महायज्ञ भी सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
28 मार्च को हवन और भंडारे के साथ कथा एवं यज्ञ का समापन किया जाएगा। साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने सभी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में शामिल होने और धर्म एवं समाज की रक्षा में योगदान देने की अपील की है।

