BHU में सुंदरकांड पढ़ने पर बवाल, छात्रों और प्रोफेसरों के बीच जमकर बहस, आरोप – जबरन बंद कराया गया कार्यक्रम
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के सामने पीएचडी शोध परीक्षा में अनियमितता को लेकर छात्रों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। इसी बीच छात्रों ने मंगलवार को गौरी गणेश की प्राण प्रतिष्ठा कर माइक लगाकर सुन्दरकाण्ड का पाठ करने लगे।
इसी बीच छात्रों का कार्यक्रम देख प्रोक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी भी वहां पहुंचे और उन्होंने स्पीकर को स्वयं हटाते हुए कार्यक्रम को बंद करा दिया। इस दौरान उनकी छात्रों से कुछ कहासुनी भी हुई। छात्रों का आरोप है कि उन्हें सुंदरकांड का पाठ करने से रोका गया है। जबकि वह शांतिपूर्वक पाठ करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
सुंदरकांड का पाठ कर रहे छात्रों से प्रोक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने बातचीत किया कि वहां पर बज रहा साउंड को बंद कर दे या तो हटा दें। जब छात्र इस पर सहमत नहीं हुए तो प्रोक्टोरियल बोर्ड स्वयं उस साउंड सिस्टम को हटाने लगा। इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए और सुरक्षा कर्मियों और छात्रों सहित प्रोफेसर में जमकर बहस हुई।
छात्रों ने विरोध के दौरान प्रोफेसर पर अनुचित शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया। जिसे प्रोफेसर और सुरक्षा कर्मियों ने सीरे से नकार दिया। इसके साथ ही छात्रों ने गलत शब्द का इस्तेमाल करने और सुंदरकांड का किताब फाढ़ने का भी आरोप लगाया। धरना प्रदर्शन के दौरान सुंदरकांड पाठ करने समय दर्जनों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।