बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण, वीडीए ने किया सील, पुलिस करेगी निगरानी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में वीडीए की ओर से शुक्रवार को भी कार्रवाई करते हुए बिना नक्शा पास कराए बन रहे भवन को सील करा दिया। वहीं पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। पुलिसिया कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

नगवां वार्ड में गायत्री देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद गुप्ता मौजा कंदवा पाल बस्ती के पास वार्ड-नगवां, जिला-वाराणसी में लगभग 30 × 60 फीट में भूतल का अनाधिकृत रूप से बिना नक्सा पास कराए हो रहे अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के तहत अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया। वहीं मंडुआडीह थाना पुलिस की सतत निगरानी हेतु सौप दिया गया। 

वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराकर ही निर्माण कराने की अपील की है। बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत हुए कराए गए निर्माण पर कार्रवाई तय है। प्रवर्तन टीम में जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, सहायक अभियन्ता आरके सिंह समेत अन्य कर्मी शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story