बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए हो रहा था निर्माण, विकास प्राधिकरण ने किया सील, मचा हड़कंप

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए जोन-1 के वार्ड-सिकरौल में एक अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर अपर सचिव गुडाकेश शर्मा के नेतृत्व में की गई। इससे अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मच गई। 

निरीक्षण के दौरान प्रवर्तन टीम ने पाया कि सेन्ट्रल जेल रोड, मौजा सिकरौल में ज्ञानवती सिंह पत्नी सुरेंद्र सिंह द्वारा जी+2 मंजिला आवासीय भवन के लिए स्वीकृत मानचित्र (संख्या VDΑ/VP/24-25/0324) के विपरीत लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्र में व्यवसायिक प्रयोजन हेतु निर्माण किया जा रहा था। साथ ही, निर्धारित सेटबैक का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य किया गया था। यह कार्य उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 का स्पष्ट उल्लंघन था।

प्राधिकरण ने तत्काल प्रभाव से भवन को सील कर दिया। कार्रवाई के समय जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता रोहित कुमार भी उपस्थित रहे। विकास प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Share this story