फर्जी नक्शा, ले-आउट के जरिये हो रहा था निर्माण, विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई, मची खलबली 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर को योजनाबद्ध और सुरक्षित तरीके से विकसित करने के उद्देश्य से वाराणसी प्रशासन ने बुधवार को एक बार फिर अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की। रोहनिया बाजार से लेकर शहर के अन्य हिस्सों में लोक निर्माण विभाग (PWD) और वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की टीमें बुलडोजर लेकर उतरीं और गैरकानूनी निर्माणों को ध्वस्त किया। सारनाथ क्षेत्र में फर्जी स्वीकृति पत्र दर्शाकर प्लाटिंग कराई जा रही थी। इस पर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की।  

रोहनिया में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चला बुलडोजर
मोहनसराय, कैंट और लहरतारा में चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत आज रोहनिया बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। PWD की टीम ने सड़क पर बाधक बने मकान और दुकानों के अतिक्रमित हिस्सों को बुलडोजर से ध्वस्त किया। किसी भी प्रकार के विरोध की आशंका को देखते हुए रोहनिया एसीपी, स्थानीय थाना प्रभारी और अन्य थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही।

नले

अनधिकृत भवन निर्माण पर प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने रामापुरा क्षेत्र में संजय गुप्ता द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। संजय गुप्ता ने जी+2 तल तक स्वीकृत मानचित्र से अधिक निर्माण करते हुए बिना सेटबैक छोड़े तीन अतिरिक्त तल बना लिए थे। कई बार नोटिस देने और चेतावनी के बाद भी अवैध भाग नहीं हटाया गया। कोर्ट से भी राहत न मिलने पर आज प्राधिकरण की टीम ने स्थल निरीक्षण कर आंशिक ध्वस्तीकरण किया और बाकी के हिस्से को खाली करने का 15 दिन का समय दिया।

नले

फर्जी स्वीकृति दिखाकर प्लॉटिंग पर कार्रवाई
सारनाथ क्षेत्र के संदहा (रुस्तमपुर) में सुभाष सिंह और विनोद कुमार जैन द्वारा बीडीए की फर्जी स्वीकृति दिखाकर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इस फर्जीवाड़े का प्रचार चांदमारी स्थित एक कार्यालय से किया जा रहा था। VDA ने इस अवैध प्लॉटिंग पर नोटिस जारी किया और कार्यालय को सील कर दिया।

Share this story