वाराणसी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण रोका, बाउंड्रीवाल पर आपत्ति 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रक्रिया अटक गई है। इसके लिए चिह्नित जमीन पर प्रशासन ने आपत्ति जताई है। अब नए सिरे से जमीन का चिह्नांकन होगा। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के सामने मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है। 

जिला अस्पताल के सामने मानसिक रोग अस्पताल परिसर में 440 बेड के मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए एमओयू हुआ है। दमानी ग्रुप को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि प्रशासन की आपत्ति के बाद बाउंड्रीवाल के निर्माण का काम रुकवा दिया गया है। अब नए सिरे से बाउंड्रीवाल के लिए सीमांकन कराया जाएगा। उसके बाद खोदाई आदि का काम शुरू होगा। 

मानसिक अस्पताल परिसर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण की निगरानी के लिए प्राचार्य की तैनाती कर दी गई है। इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कमल कुमार को निर्माण कार्य से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है। लगभग डेढ़ साल में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होने की उम्मीद है।

Share this story