मार्कंडेय महादेव धाम मार्ग का निर्माण पुनः प्रारंभ, 56 करोड़ से होना है चौड़ीकरण
वाराणसी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैथी चौराहे से मार्कंडेय महादेव धाम को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पुनः प्रारंभ हो गया है। सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग ने मई में ही शुरू कराया था, लेकिन क्षेत्रीय ग्रामीणों के विरोध के चलते काम रुक गया था। पुनः काम शुरू होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
मार्कंडेय महादेव धाम में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में हाईवे से कैथी धाम तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर इसके लिए शासन स्तर से 56 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत भी हो गया। लोक निर्माण विभाग ने मई माह में निर्माण कार्य शुरू कराया था, लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने इसके खिलाफ लिखा-पढ़ी शुरू कर दी। इसके चलते काम बीच में ही रुक गया।
हालांकि काफी संख्या में ग्रामीण सड़क निर्माण के पक्ष में आ गए। लोगों ने जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को पत्रक सौंपकर मार्ग निर्माण शुरू कराने की मांग की। मामला पीएम और सीएम तक पहुंचा। विगत सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी राजलिंगम ने इस मामले में पहल की और सोमवार से दोबारा काम शुरू हो गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।