वीडीए की नोटिस के बाद भी जारी था निर्माण, किया सील, मची खलबली
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में वीडीए प्रवर्तन दल ने शनिवार को अवैध निर्माण को सील करा दिया। वहीं भेलूपुर थाने की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
भेलूपुर वार्ड निवासी खुशबू अग्रवाल पत्नी दीपक कुमार अग्रवाल एवं दीपक कुमार अग्रवाल पुत्र संतोष अग्रवाल द्वारा पी-8/13, लेन-12, बी-2/249, रविन्द्रपुरी में लगभग 30'x60' के भूखण्ड पर पूर्व निर्मित जी+2 तलों के उपर तृतीय तल पर आरसीसी स्लैब की ढलाई का कार्य तथा वर्तमान में निर्माणकर्ती द्वारा स्थल पर लगभग 30'x60' के भूखण्ड पर पूर्व निर्मित जी+3 तलों का निर्माण पूर्ण कर फिनिशिंग आदि का कार्य निरन्तर किया जा रहा था। इस पर वीडीए की ओर से नोटिस भेजी गई थी।
नोटिस के बावजूद निर्माणकर्ता की ओर से निर्माण जारी रखा गया। इस पर जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी व अवर अभियंता अजय जैन के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माण को सील करा दिया। इससे निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। भवन की निगरानी के लिए भेलूपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।