‘बीजेपी दोबारा सरकार में आई तो संविधान बदलेगी’ वाराणसी में कांग्रेस यूपी प्रभारी ने कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा, कहा - गंगा आज भी मैली
अविनाश पाण्डेय ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सहित देश में इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है। इससे घबराकर वर्तमान सरकार द्वारा अनाप-शनाप बयान दिया जा रहा है, जबकि हकीकत है कि अगर पुनः यह सरकार सत्ता में आई तो बाबा साहब के संविधान के बदलने का का कार्य करेगी। आम आदमी के जीवन के मौलिक अधिकार को भी छीना जाएगा। कहा कि आज काशी में विकास की बात कही जा रही है जबकि हकीकत है कि गंगा आज भी मैली है और उसमें पूरा कचरा फेंका जा रहा है।
जनता अब देश में इंडिया गठबंधन की सरकार देखना चाहती है: कांग्रेस
कैन्टोमेंट स्थित एक निजी होटल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं उ० प्र० अविनाश पाण्डेय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक उ० प्र० के 38 लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियो के समर्थन में समन्वय बैठक करते हुए प्रबुद्धजन, आम आवाम का जबर्दस्त समर्थन करते हुए देख रहा हूँ, जो निसंदेह 2024 में तानाशाही सत्ता को बेदखल कर एक लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष सत्ता के रूप में इंडिया गठबंधन की सरकार चाहती है।
अविनाश पाण्डेय ने गंगा माँ बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर भी सरकार को घेरा। कहा कि आखिरकार प्रधानमंत्री जी के नमामी गंगा और माँ गंगा के प्रति लगाव का सच यही है कि केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड ने गंगा को देश की सबसे प्रदूषित नदी और भाजपा के राज्य सभा सासंद सुभाष चंद्रा की कंपनी से लेकर उनके चहेते उद्योगपति मित्र गौतम अडानी की कंपनी तक ने 1600 करोड़ रूपये ढकार गये। जिसे उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने एक जनहित मामले के दौरान बताया।
ग्रामीण 1 जून को भाजपा को जवाब देंगे: अविनाश पाण्डेय
कहा कि वाराणसी में गोद लिये गाँवो के कथित विकास का सच ग्रामीण जनता देख रही है। जिसके खिलाफ 1 जून को ईवीएम पर अपना अंगुली दबाकर जनता जवाब देगी। वाराणसी में विकास के नाम पर प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्योगपति मित्रों का विकास और संघ के लोगो को बीएचयू जैसे शैक्षणिक संस्थान में व्यक्तिगत प्रभाव से प्रवेश करा कर उसकी छवि को नष्ट किया है, काशी में माँ गंगा के सनातनी पुत्र नाविक निषाद समाज व किसानो को ठगा है।
कांग्रेस कार्यालय पर हमला भाजपा की हताशा का परिचायक
अविनाश पाण्डेय ने अमेठी में रविवार रात कांग्रेस चुनाव कार्यालय पर हुए हमला का ठीकरा भाजपा के सिर मढ़ा। कहा कि यह स्मृति ईरानी और भाजपा के हताशा का परिचायक है। यह हमला जनता में खत्म हो चुकी लोकप्रियता को भी बताता है। के० एल० शर्मा कांग्रेस के एक समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं, जिन्होंने आजीवन जनता की सेवा की है। इसलिए अमेठी की जनता उनके साथ है।"
अविनाश पांडेय ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गाँधी जी के ऊपर शहजादा कहकर तंज कसने वाले जान जाएं कि वह शहीदजादा हैं। जिनके पिता और दादी का खून इस देश के लिए शहीद हुए। यह बात वो नही समझ सकते जिनके पुरखे अंग्रेजो से मांफी और पेंशन मांगते थे।"
भाजपा रुपी गंगोत्री में डुबकी लगाकर सब बने ईमानदार: कांग्रेस
अविनाश पाण्डेय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी किस मुंह से भ्रष्टाचार पर बात करते है। जहां देश में पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक बडे बडे भ्रष्टाचारी नेता भाजपा रूपी गंगोत्री में डुबकी लगाकर ईमानदार, सदाचारी ही नही मुख्यमंत्री और मंत्री बन गये हैं। वहीं जो लोग इनके खिलाफ हैं, वह चाहे मुख्यमंत्री हैं, सासंद हैं, पत्रकार हैं वो संवैधानिक संस्थाओ के दुरूपयोग से जेलो में हैं।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व वाराणसी से इडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रयाग जोन मीडिया कोआर्डिनेटर-प्रवक्ता संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, पंकज सोनकर, चन्द्र प्रकाश व विकास कौण्डिल्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।