कैंट थाने पर तैनात कांस्टेबल का हुआ निधन, वाराणसी कमिश्नरेट में शोक का माहौल

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कमिश्नरेट के कैंट थाने पर तैनात सिपाही केदारनाथ की बीमारी से निधन हो गया। कांस्टेबल केदारनाथ पुत्र श्री भागीरथी निवासी मझगवां जनपद सोनभद्र के मूल निवासी थे। वह वर्तमान में वाराणसी के कैंट थाने पर आरक्षी के पद पर तैनात थे। बीमारी के कारण अर्दली बाजार के इंफिनिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। 
वही शनिवार को तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण इंफिनिटी अस्पताल से हेरिटेज अस्पताल वाराणसी में भर्ती कराया गया। जहाँ उनका उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। कांस्टेबल के निधन से वाराणसी कमिश्नरेट में शोक का माहौल है। बता दें कि केदारनाथ की धर्मपत्नी संगीता देवी भी कांस्टेबल हैं और लालपुर पांडेयपुर थाने पर तैनात हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story