कंगना रनौत के विवादित बयान पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, वाराणसी में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, राष्ट्रपति के नाम संबोधित सौंपा ज्ञापन

congress protest
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कंगना रनौत के किसानों पर दिए गए कथित विवादास्पद बयान के खिलाफ विपक्षी दलों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर लगातार विरोध जताया है। हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कंगना के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इसी क्रम में कांग्रेस ने आज प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमें वाराणसी में भी कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। जिला मुख्यालय पर कांग्रेसजनों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

congress protest

प्रदर्शन से पहले सभी कांग्रेसजन वाराणसी के शास्त्री घाट पर इकट्ठा हुए। वहां से एक विशाल जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय की ओर प्रस्थान किया गया। हाथों में तख्तियां लिए हुए कांग्रेस कार्यकर्ता कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए। सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जिला मुख्यालय पहुंचने पर, वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

congress protest

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा, "हमें लगता है कि कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी की सबसे विवादित सांसद हैं। उन्होंने जिस प्रकार से हमारे देश के अन्नदाताओं के खिलाफ बयान दिया है, वह असहनीय है। इसी के विरोध में हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी के जिला मुख्यालय पर जमा हुए हैं। हमने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हमने कंगना रनौत को तुरंत सांसद के पद से बर्खास्त करने और किसानों से माफी मांगने का आदेश देने की मांग की है।"

जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए बैठक की। उन्होंने कंगना रनौत की बर्खास्तगी और उनसे किसानों से माफी की मांग की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसीपी कैंट को सौंपा, जिसमें कंगना रनौत को सांसद के पद से हटाने की अपील की गई।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story