महामना की बगिया बचाने का 1 जुलाई को संकल्प लेंगे कांग्रेसजन, अध्यक्ष ने कुलपति पर लगाए गंभीर आरोप

congres
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित महामना की बगिया में पं मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा बनवाई गई बगिया को बचाने का संकल्प लेंगें । यह जानकारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने दी है। 

राघवेंद्र चौबे ने उन्होंने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन महामना द्वारा स्थापित गौशाला को बंद करने की योजना बना रहा है। कुलपति द्वारा गठित कमेटी ने इसे अनुत्पादक बता दिया है । यह बीएचयू डेयरी को खत्म करने की ओर उठा पहला कदम है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है जिससे महामना की बगिया का स्वरूप नष्ट होने का खतरा पैदा हो गया है। 

उन्होंने परिसर में अन्य अनियनितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्थित इस विश्वविद्यालय के मूल स्वरूप व चरित्र को विचारधारा विशेष के इशारे पर क्षति पहुंचाई जा रही है जिसे कांग्रेस जन कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story