‘मुख़्तार के भाई अफजाल का कांग्रेस करेगी समर्थन’ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले – मैं पार्टी का...

ajay rai
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तारीखें जस-जस नजदीक आ रही हैं, राजनीतिक पार्टियों में हलचल बढ़ने लगी है। इसी बीच वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चुनाव संबंधित कई मुद्दों पर बात कर यूपी की सियासी गर्मी को बढ़ाने का काम किया है। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चंदौली से आगरा तक निकली भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का भारी समर्थन राहुल गांधी को मिला। सभी लोगों ने राहुल गांधी के मेहनत व उनके परिश्रम की प्रशंसा की है। अकेला व्यक्ति अत्याचार अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतर के लड़ रहा है।


हिमाचल प्रदेश में 6 विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने पर अजय राय ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। जो पार्टी के खिलाफ कार्य करेगा, पार्टी के खिलाफ वोट करेगा, उसके खिलाफ इस तरह के एक्शन का समर्थन करता हूं। राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के क्रॉस वोटिंग को लेकर अजय राय ने कहा कि यह उनके पार्टी का मसला है वह उसको देखेंगे।

ओमप्रकाश राजभर संघर्ष करके आगे बढ़े हैं: अजय राय


आजमगढ़ बसपा नेता शाह आलम के सपा में शामिल होने पर ओमप्रकाश राजभर के द्वारा अखिलेश यादव को मुस्लिम वोट लेने और पिछड़ा मुस्लिम को धोखा देने वाले बयान पर अजय राय ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर के दो विधायकों ने खुद इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग किया है।

ajay rai
अजय राय ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर जल्द से जल्द भाजपा से छुटकारा पा लें। नहीं तो, बचे खुचे लोग भी छूट जाएंगे। संघर्ष कर के ओमप्रकाश राजभर आगे आए हैं भाजपा वाले उनके साथ भी खेल कर देंगे। मेरी ओमप्रकाश राजभर के साथ सहानुभूति है कि जल्द से जल्द वह भाजपा छोड़कर आ जाएं और संघर्ष करें। लोग उनके साथ जुड़े रहेंगे नहीं तो सब छोड़ कर चले जाएंगे।

अफजाल के समर्थन में कांग्रेस !

अजय राय के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से मैं चुनाव लड़ूंगा। समाजवादी पार्टी के गाजीपुर के प्रत्याशी अफजाल अंसारी के चुनाव में प्रचार करने के सवाल पर अजय राय ने कहा कि मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष हूं। मेरी पार्टी के प्रत्याशी जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं उनका प्रचार करूंगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story