कांग्रेस 15 दिसंबर से यूपी में निकालेगी परिवर्तन यात्रा, आमजन को जोड़ने को चलाएंगे अभियान

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कांग्रेस यूपी में परिवर्तन यात्रा निकालेगी। यह यात्रा 15 दिसंबर से शुरू होगी। इस दौरान आमजन को साथ जोड़ने की मुहिम चलाई जाएगी। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस यात्रा के जरिए आम लोगों को जोड़ा जाएगा। यात्रा की तैयारी के लिए सभी पूर्व सांसदों-विधायकों व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की गई। कांग्रेस पूरी रणनीति के तहत चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। 

उन्होंने कहा कि गठबंधन का फैसला शीर्ष नेतृत्व के ऊपर निर्भर करेगा कि किस तरह से गठबंधन होगा। सभी वरिष्ठ नेताओं ने राय दी है कि हमें अपनी तैयारी पूरी रखनी है और इसमें हम लग गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story