कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शहीद की बहनों से बंधवाई राखी, आजीवन रक्षा का दिया वचन, पिता बोले -  कांग्रेसजन हमारे परिवार की तरह...

Rakshabandhan 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। फरवरी 2019 में MI-17 हेलीकाप्टर क्रैश में शहीद हुए विशाल पांडेय के घर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेसजन पहुंचे। यहां पूर्व की भांति अजय राय ने शहीद विशाल पांडेय की बहनों से राखी बंधवाई। उन्होंने शहीद की बहनों को आजीवन रक्षा का वचन दिया। 

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विशाल पांडेय के शहीद होने के बाद उनकी बहनों से राखी बंधवाना शुरू किया था। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वह राखी बँधवाने पहुँचे थे।

Rakshabandhan 2024

इस मौके पर शहीद विशाल पाण्डेय के पिता विजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेसजन मेरी बिटिया से राखी बंधवाने आये तो बहुत अच्छा लगा। उन्‍होंने बताया कि‍ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार हमारे परिवार के सम्पर्क में रहते हैं। हमेशा हालचाल लेती रहती हैं। इतना ही नहीं मेरी बिटिया वैष्णवी का एडमिशन प्रियंका गाँधी ने कराया था।
Rakshabandhan 2024

बहन से राखी बन्धवाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वतन के खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूत शहीद विशाल पाण्डेय को हम नमन करते हैं। वे हमारे बीच भले ही न हो, लेकिन उनकी शौर्यता, वीरता से वह आज भी हमारे बीच है। उनकी छोटी बहनें अपने आप को अकेला न समझे। उनके भाई की भरपाई नही हो सकती, पर इतना जरूर विश्वास दिलाते हैं कि हर कदम, हर घड़ी, हर समय हम शहीद विशाल पाण्डेय के परिजनों संग खड़े है। हम कांग्रेसजन हर वर्ष भी बहनों से राखी बंधवाते हैं। बहन वैष्णवी व वर्तिका के साथ हम सब कांग्रेसजन खड़े है। मेरी पूरी सम्वेदना व स्नेहभावना इस परिवार से जुड़ी है।

Rakshabandhan 2024

उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ० राजेश गुप्ता, गुलशन अली, ओमप्रकाश ओझा, अशोक सिंह, अरुण सोनी, वकील अंसारी, मयंक चौबे, अनुभव राय, मनीष चौबे, रोहित दुबे, चंचल शर्मा, अब्दुल हमीद डोडे, मो० उज्जेर, विनीत चौबे, मो० आदिल, गोपाल पटेल, आशीष पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story