कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कंगना रनौत को बताया नशेड़ी, किसान आंदोलन के खिलाफ बयान पर मचा सियासी हलचल

ajay rai
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हिमाचल के मंडी सीट से भाजपा सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसानों पर बयान को लेकर सियासी हलचल मचा हुआ है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कंगना को नशेड़ी करार दिया है। अजय राय ने कंगना के बयान पर पलटवार करते हुए उसे निंदनीय बताया है। 

ajay rai

अजय राय ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों को लेकर जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि इस तरह की बात करे वो भी महिला होकर यह काफी निंदनीय है। कंगना नशे की बात करती है ये खुद नशे में रहती है।

ajay rai

अजय राय ने आगे कहा कि कंगना ने किस स्पेशल कैमरे से देख लिया कि वहां पर रेप और मर्डर की घटनाएं हो रही थीं। कंगना ने किसानों को ही नहीं, बल्कि हम सबको गाली दी है। मोदीजी और नड्डाजी से कहना चाहता हूं कि कंगना के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें और उन्हें पार्टी से निष्कासित करें। माफी मांगने और बयान से किनारा करने से ही केवल काम नहीं चलेगा।'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कंगना बेफिजूल की बयानबाजी करती रहती हैं। हमेशा नशे में ही रहती हैं। किसानों को गाली और गोली देने का काम करती हैं। वो बांग्लादेश की बात कर रही हैं लेकिन यह बताएं कि भाजपा की सरकार ने वहां के कितने हिंदुओं को यहां शरण दी? कितने हिंदुओं के लिए शिविर लगाए गए।

अजय राय ने पीएम मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी गंगा पुत्र बनकर आए थे मोदी जी कह रहे थे कि मां गंगा ने बुलाया है और बीएचयू के अंदर जो महामना मालवीय रिसर्च सेंटर फॅार गंगा का कार्यालय खोला गया था। उसे गंगा पुत्र के रहते बंद कर दिया गया है। इतनी बड़ी संस्था जो मां गेगा के लिए कार्य कर रही थी, इतने लोग काम कर रहे थे वो लोग घर बैठ गए। 

ajay rai

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस व बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर देश में एक मजबूत सरकार न होती तो देश में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते थे। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से किसान बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में बैठे थे, आगे चलकर हालत पड़ोसी मुल्क जैसी हो सकती थी। कंगना के इस बयान पर विपक्षी दल आक्रामक हैं। 

अजय राय ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करता हूं कि वह पिछले दस वर्षों से बतौर बनारस के सांसद होने के नाते एक श्वेत पत्र जारी करें कि उन्होंने पिछले दस वर्षों में बनारस को कितने कल कारखाने, उद्योग धंधे, रोजगार और योजनाएं दी। केवल बड़ी बड़ी बातें करने से विकास नहीं हो जाता। विकास करने के लिए आपको एक सुविचारित नीतियों को संचालित करना होता है। 

ajay rai

कहा कि नरेंद्र मोदी जी का पिछला दस वर्षों का कार्यकलाप देश को पीछे ले जाने वाला, देश को गर्त में ले जाने वाला रहा है। आज देश हर मोर्चे पर पिछड़ चुका है। देश का किसान, युवा, व्यापारी, मातृ शक्ति, दलित, पिछड़े समाज के भाई बंधू सब खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों ने साफ दर्शा दिया कि अब देश इनके झांसे में नहीं आने वाला, देश अब बदल रहा है। हमें अपने देश की जनता पर और उसके विवेक पर पूर्ण भरोसा है। आगामी विधानसभा चुनाव हम प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे हैं।

पत्रकारवार्ता में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, गुलशन अली, डॉक्टर राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, राजीव राम, रोहित दुबे, शुभम सिंह, मो० उज्जैर, आशीष गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story