कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का आरोप: बनारस में विकास की आड़ में हो रहा विनाश, रामनगर की घटना पर मुआवजे की मांग

ajay rai
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अजय राय ने रामनगर की घटना पर गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि बनारस में विकास के नाम पर विनाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में कई ऐसी दर्दनाक घटनाएं हुई हैं, जिनमें हमारे मजदूर भाइयों और अन्य लोगों की मौत हो चुकी है। सफाई कर्मचारियों को बिना उचित सुरक्षा उपकरण, जैसे ऑक्सीजन, के सीवर में काम करने के लिए भेजा जाता है, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ती है। 

Ramnagar

रामनगर में गुरुवार को हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नवनिर्मित घाट पर बारिश से बचने के लिए मेवालाल नामक व्यक्ति एक कमरे के नीचे बैठा था, तभी अचानक गुंबद उसके ऊपर गिर गया। इस हादसे में मेवालाल और एक मवेशी की मौत हो गई। अजय राय ने सरकार से मांग किया कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। अजय राय का कहना है कि केवल गुजराती कंपनियां यहां के विकास कार्यों में लगी हुई हैं, जो सिर्फ पैसे कमाने के लिए काम कर रही हैं और स्थानीय लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रही हैं। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और हृदय विदारक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story